'3 महीने का बच्चा है पेट मे', मेरठ जेल से बाहर आई मुस्कान, हाई सिक्योरिटी में हुआ अल्ट्रासाउंड.खुली पोल

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. इस मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी जो अपने पति की हत्या के आरोप में मेरठ जिला जेल में बंद है.
उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हो चुकी है. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे मेडिकल जांच के लिए जेल से बाहर लाया गया. जहां अल्ट्रासाउंड से पता चला कि वह 5-7 हफ्ते की गर्भवती है. इस खुलासे ने न केवल मामले को और जटिल बना दिया है बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. मुस्कान जो 19 मार्च से जेल में बंद है. उसको 20 दिन बाद शुक्रवार सुबह लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज लाया गया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया 'महिला बैरक की दो कैदियों, मुस्कान और संगीता को चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. अल्ट्रासाउंड में मुस्कान डेढ़ महीने और संगीता तीन महीने की गर्भवती पाई गईं.' मुस्कान करीब दो घंटे तक जेल से बाहर रही. इस दौरान उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस और जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
सुरक्षा के बीच हुआ चेकअप
मुस्कान की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई जोखिम नहीं उठाया. उसे खामोशी से मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां स्थानीय मेडिकल थाना पुलिस और लोकल पुलिस की कड़ी निगरानी में चेकअप हुआ. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट तुरंत मिल गई. जबकि अन्य टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है. जेल प्रशासन का कहना है कि यह एक नियमित प्रक्रिया थी. लेकिन मुस्कान की गर्भावस्था ने सभी को चौंका दिया.
गर्भावस्था ने उठाए सवाल
मुस्कान की गर्भावस्था ने सबसे बड़ा सवाल खड़ा किया है. बच्चे का पिता कौन है? सौरभ राजपूत जिसकी हत्या मुस्कान और
उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी या साहिल जिसके साथ मुस्कान का प्रेम संबंध था? सौरभ के परिवार ने स्पष्ट किया है. 'हम बच्चे को तभी अपनाएंगे, जब डीएनए टेस्ट में साबित हो कि वह सौरभ का है.' इस बीच कुछ लोग यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि बच्चा किसी तीसरे व्यक्ति का हो सकता है. डीएनए टेस्ट की मांग अब जोर पकड़ रही है.
हत्याकांड की खौफनाक कहानी
3 मार्च 2025 को मुस्कान और साहिल ने सौरभ की उनके ही घर में हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को चार टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया गया. इसके बाद दोनों 4 मार्च को हिमाचल और उत्तराखंड घूमने चले गए. जहां उन्होंने कथित तौर पर शादी की और हनीमून मनाया. 17 मार्च को लौटने के बाद हत्या का खुलासा हुआ और दोनों को 18 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अपनी केस डायरी में लिखा है कि हत्या का कारण तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि मुस्कान और साहिल का प्रेम संबंध था.
क्या अब मिल जाएगी जमानत?
भारतीय कानून में गर्भवती महिलाओं को विशेष परिस्थितियों में जमानत मिल सकती है. दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट के कुछ फैसलों में मानवीय आधार पर ऐसी राहत दी गई है. क्योंकि जेल में बच्चे को जन्म देना मां और बच्चे के लिए उचित नहीं माना जाता. हालांकि मुस्कान का मामला गंभीर होने के कारण जमानत की राह आसान नहीं दिखती. पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना है और चार्जशीट जल्द ही कोर्ट में पेश की जाएगी.
जेल में मुस्कान और साहिल का हाल
2 अप्रैल को जेल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में मुस्कान और साहिल की मुलाकात हुई थी. सूत्रों के अनुसार साहिल को देखते ही मुस्कान रो पड़ी थी. दोनों बात करना चाहते थे. लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. जेल में मुस्कान सिलाई का काम सीख रही है जबकि साहिल खेती में लगा है. दोनों की नशे की लत भी नशामुक्ति केंद्र में छुड़ाई जा चुकी है.
जेल में मुस्कान और साहिल का हाल



