रायबरेली - बाबासाहेब की खंडित प्रतिमा स्थल पर पहुंचे स्वामी प्रसाद

रायबरेली - बाबासाहेब की खंडित प्रतिमा स्थल पर पहुंचे स्वामी प्रसाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बछरावां रायबरेली- बीते शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत  लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित कन्नावा गांव में अराजक तत्वों के द्वारा भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का सर धड़ से अलग करने का मामला सामने आया। उक्त मामले में शनिवार को घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी महाराजगंज गौतम सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार के समक्ष अपनी मांग रखते हुए जल्द से जल्द उक्त कृत में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था को घेरते हुए सवाल उठाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की चाक चौबंद व्यवस्था एवं सुरक्षा सरकार करेगी, इसकी घोषणा की गई थी। परंतु उनकी घोषणा के पश्चात एक हफ्ते के अंदर ही पुन: यह घटना घटित हो गई, जो न केवल मुख्यमंत्री की घोषणा को ठेंगा दिखाना है, अपितु प्रदेश की सरकार की कानून व्यवस्था को भी चुनौती देना है। अब देखना है कि योगी सरकार ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करती है या सिर्फ लीपापोती ही कर देगी। उन्होंने उक्त घटना को अत्यंत कायरता पूर्ण बताया है और उसकी निंदा भी की है। साथ ही साथ जल्द से जल्द उक्त मामले के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है, नहीं तो किसी भी स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।