रायबरेली-जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न, सीडीओ ने कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

रायबरेली-जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न, सीडीओ ने कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिला पोषण समिति की बैठक  कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पोषण अभियान के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और ब्लॉक वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुपोषण उन्मूलन के लिए चल रहे सभी कार्यों में और अधिक प्रभावी प्रगति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों तथा कुपोषित बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की नियमित निगरानी करने, समय से पोषण सामग्री वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण और जनजागरूकता गतिविधियों में तेजी लाने पर जोर दिया। बैठक में पीएम मातृ वंदन योजना,अन्नपूर्णा पुष्टाहार वितरण आदि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा जमीनी स्तर पर पोषण सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। विशेष रूप से गंभीर कुपोषित बच्चों (SAM) और मध्यम कुपोषित बच्चों (MAM) के चिन्हीकरण एवं फॉलो-अप में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। 
निर्धारित मानको पर आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होना सुनिश्चित कराया जाए। जहाँ पर कार्य धीमी गति से चल रहे है,उसकी समीक्षा कर कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में डीपीओ विनय सिंह, सीएमओ नवीन चंद्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।