रायबरेली-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, महामहिम को भेजा ज्ञापन

रायबरेली-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, महामहिम को भेजा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से हिंदुओं पर हो रहे संगठित अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी रायबरेली इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष सुभाष सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और महामहिम को ज्ञापन प्रेषित किया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष सोनी ने कहा कि बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है, क्योंकि वहां पर हिंदू अल्पसंख्यक है हमारे देश की मौजूदा मोदी सरकार जो हिंदुओं की राजनीति करती है, उसे बांग्लादेशी हिंदुओं की कोई चिंता नहीं है। आम आदमी पार्टी की मांग है कि तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश के साथ सभी प्रकार के राजनीतिक व व्यापारिक संबंध तब तक के लिए समाप्त कर दिया जाए जब तक वह हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में कोई ठोस आश्वासन न दे, श्री सोनी ने कहा कि भारत के अदानी समूह द्वारा बांग्लादेश को विद्युत आपूर्ति की जा रही है, तत्काल प्रभाव से उसे पर रोक लगाई जाए क्योंकि कोई भी वह देश जो भारत के संसाधनों का प्रयोग करेगा और हिंदुओं पर अत्याचार करेगा यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पार्टी के वरिष्ठ नेता मंगल राम कुरील ने कहा कि भारत द्वारा जब से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को आश्रय दिया गया है, तब से वहां  हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गएहै भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से इसका कोई निराकरण निकालना चाहिए उन्होंने कहा की इन स्थितियों में सरकार की उदासीनता बेहद निंदनीय है, सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ पार्टी का यह जुलूस चौराहे पर आकर समाप्त हुआ। इसके बाद जिला परिषद मार्केट में एक लघु सभा का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी हरीश सोनकर, विजय सिंह, धर्मेंद्र गौतम, अरविंद यादव, जगदीश, अजय कुशवाहा, सतीश, माता प्रसाद, सरिता, जागेश्वर सहित भारी मात्रा में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।