रायबरेली-ग्राम विकास अधिकारी और BDO पर लापरवाही का आरोप,जनता त्रस्त

रायबरेली-ग्राम विकास अधिकारी और BDO पर लापरवाही का आरोप,जनता त्रस्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ग्राम विकास अधिकारी और BDO पर लापरवाही का आरोप डलमऊ में रास्ता क्षतिग्रस्त, सैकड़ों राहगीर परेशान

रायबरेली के डलमऊ स्थित ग्राम सभा बरारा बुजुर्ग से बनपुरवा को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर कीचड़ और बबूल के पेड़ों का कब्जा है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी और जिला प्रभारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी मीनू मिश्रा पर कुंभकर्णी नींद में होने का आरोप लगाया गया है, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।

डलमऊ में बैठे जिम्मेदार अधिकारी, जैसे कि खंड विकास अधिकारी (BDO) अशोक सचान भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि BDO पर डलमऊ और दीनशाह गौरा ब्लॉक दोनों का कार्यभार होने के कारण वे अपने क्षेत्र पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

जनता सवाल उठा रही है कि अधिकारी इतनी बड़ी जिम्मेदारी क्यों उठाते हैं, जब वे उसे निभा नहीं पाते। इस संबंध में जब डलमऊ के खंड विकास अधिकारी अशोक सचान से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे बात नहीं हो सकी। यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है।