3 फीट के दानिश को दुल्हन की तलाश, खतौली कोतवाली पहुंच लगाई गुहार ।

3 फीट के दानिश को दुल्हन की तलाश, खतौली कोतवाली पहुंच लगाई गुहार ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-8573856824

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रहने वाले 3 फीट के दानिश अपनी शादी नहीं होने से परेशान थे। जिसके लिए अब उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई हैं। जिसके लिए उन्होंने जिले की कोतवाली में सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक पत्र लिखा हैं।

सीएम योगी के नाम का एक पत्र दानिश ने पुलिस इंस्पेक्टर को सौपा

दानिश उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के मोहल्ला ढाकन चौक के रहने वाले है। उन्होंने शादी न होने से परेशान होकर कोतवाली थाना में जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक पत्र इंस्पेक्टर संजीव कुमार को दिया हैं। जिसमें उन्होंने शादी करने की गुहार लगाई है। दानिश ने बताया कि उनकी हाइट कम होने की वजह से उसकी शादी में काफी दिक्कत हो रही है।

दानिश ने बताया कि उसकी उम्र 23 वर्ष है और कद 3.15 फीट है। उसकी शादी नहीं हो रही है। वो कपड़े की दुकान चलाता है। दानिश का कहना है कि जब छोटे कद के व्यक्ति कैराना निवासी अजीम मंसूरी की शादी हो सकती है तो उसकी शादी क्यों नहीं हो सकती। दानिश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके तीन भाई और एक बहन है। दानिश ने बताया कि वो इस बार अपने वार्ड से सभासद का चुनाव भी लड़ने का मन बना रहा है।

बता दें कि इसके पहले अजीम मंसूरी नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस से लेकर सीएम तक से शादी कराने की गुहार लगाई थी। उसकी भी करीबन 3 फीट ही लम्बाई थी जिस कारण से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। लंबे वक्त तक इंतज़ार के बाद अजीम मंसूरी को उनकी जीवन साथी मिल गई है। दानिश को अभी भी अपनी जीवन साथी का इंतज़ार है। जिसे लेकर उन्होंने जिले की पुलिस से मदद मांगी है।