रायबरेली-स्थनीय प्रशासन की अनदेखी से दबंग भू–माफियाओं के हौसले बुलंद,,,,,?

रायबरेली-स्थनीय प्रशासन की अनदेखी से दबंग भू–माफियाओं के हौसले बुलंद,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली- एक ओर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने अधिकारियों आदेश दिया है कि सरकारी भूमि किसी प्रकार का कब्ज़ा न होने दें लेकिन वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में भू–माफिया  पूरी तरह सक्रिय हैं। स्थनीय प्रशासन की अनदेखी से दबंग भू–माफियाओं के हौसले फल फूल रहे हैं। लेखपाल की मिलीभगत से ऊसर की भूमि पर दबंग ने कब्ज़ा कर लिया। कस्बे वासियों की शिकायत के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारी कुंभकरणीय नींद में सोए हैं। 
          मामला ऊंचाहार कस्बे का है जहां नगर कस्बे में गाटा संख्या 4207 मि0 ऊसर की भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। जिसपर पड़ोस के ही एक दबंग भू–माफिया द्वारा लेखपाल से सांठ गांठ करके मोटी रकम के एवज में लाखों की ऊसर भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर लिया गया। कस्बे वासियों ने सामूहिक रूप से तहसील समाधान दिवस में इसकी लिखित शिकायत की है। लेकिन सिक्कों की खनक ने राजस्व अधिकारियों को कोई भी कार्यवाही करने से हाथ पैर बांध दिया है। राजस्व प्रशासन द्वारा ऊसर की भूमि पर किए गए कब्जे पर कोई कार्यवाही न करने से कस्बे के लोगों में खासी नाराजगी है। सूत्रों के मुताबिक दबी जुबान लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही कार्यवाही न की गई तो जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से मिलकर कार्यवाही की मांग की जाएगी। वहां भी कार्यवाही न हुई तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसका उत्तरदाई स्थानीय राजस्व प्रशासन का होगा। दो दिन पूर्व रायबारेली आई मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सख्ती अधिकारियों से कहा कि सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा किसी भी सरकारी भूमि पर कब्ज़ा न होने दें उनपर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए । लेकिन यहां अधिकारियों को सिक्कों की खनक के आगे किसी अधिकारी की कोई बात नहीं मायने रखती है।