रायबरेली- क़ई मामलों में वांछित 5 हजार के इनमिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल

रायबरेली- क़ई मामलों में वांछित 5 हजार के इनमिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 
मो-8742934637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवध अधिनियम के क़ई मामलों में वांछित 5 हजार के इनमिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरुवार की रात नगर के बस स्टैंड पर पुलिस गोवध निवारण अधिनियम के कई मामलों में वांछित 5 हजार के इनमिया को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आई, जिसके बाद शुक्रवार को उसे जेल भेजा गया है।

कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मो सईद पुत्र स्व मो जहूर निवासी महगांव मलाक थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसके ऊपर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था और उसके विरुद्ध वाराणसी, प्रयागराज, कौशाम्बी व ऊंचाहार में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के दस मुकदमे दर्ज है जो अपने साथियों के साथ ऐसी घटनाओं को कारित किया करता था।