रायबरेली-डॉ.अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मेधावी छात्र,छात्राओं का किया गया सम्मान

रायबरेली-डॉ.अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मेधावी छात्र,छात्राओं का किया गया सम्मान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय रहे मुख्स अतिथि*

क्षेत्र के सात बच्चो की पढाई का पूरा खर्च उठायेगें विधायक जी, लोगो ने किया सहारना


  ऊँचाहार-रायबरेली नगर स्थित डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महाविद्यालय में उँचाहार विधान सभा के विधायक माननीय डॉ. मनोज कुमार पांडेय जी के निर्देशन में मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ मनोज कुमार पांडेय (विधायक–उँचाहार, मुख्य सचेतक–विधान मंडल दल व पूर्व कैबिनेट मंत्री–उत्तर प्रदेश) और विशिष्ट अतिथि डॉ दिवाकर त्रिपाठी (पूर्व चिकित्साधिकारी–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार) ने दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा दिव्यान्शी, मानसी, शबाना और अमिता ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि महोदय को बुके (पुष्पगुच्छ), अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। माननीय अतिथि ने अपने आशीष उद्बोधन में समस्त महाविद्यालय परिवार को आशीष और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने व्यापक अनुभवों को पूरी आत्मीयता के साथ व्यक्त किया। माननीय अतिथि ने महाविद्यालय परिसर के विकास जैसे– मुख्य प्रांगण के सौंदर्यीकरण, कॉमन लैब, लाइब्रेरी, पी जी ब्लॉक आदि–के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। तदनंतर माननीय विधायक जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार/सम्मान पत्र प्रदान किया। साथ ही निर्धन छात्रा कंचन की फीस नगद प्रदान करने के साथ अन्य 10–12 छात्र/छात्राओं को सहयोग धनराशि उनके खाते में प्रदान करने की प्रक्रिया के लिए आश्वस्त किया। मेधावी छात्र/छात्रा अपना सम्मान पत्र ग्रहण कर खुशी से झूम उठे। गौरवांवित छात्र/छात्राओं को खुश देख अतिथि महोदय भी प्रसन्नचित हुए। उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने इस अवसर को अपने कैमरे में कैद किया। अंत में प्राचार्य जी की ओर से समारोहक व संचालक डॉ बालेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सह समारोहक डॉ. अनुपमा, प्रोफेसर अर्चना, डॉ. सुषमा, डॉ. नीता, डॉ. विकास, एम.पी.सिंह, डॉ. संतोष, डॉ. सुमन, डॉ. विनोद, डॉ. विमलेश, डॉ. दीक्षा व डॉ. पंकज ने संतुलित संयोजन कर अपनी उत्कृष्ट भूमिका अदा की। साथ ही श्री विनोद, श्री अभिषेक, श्रीमती गायत्री, श्री शिव कुमार, श्री श्यामलाल, श्री केदार, श्री मनोज, श्री शिवा, श्री कृष्ण कुमार व श्री दिनेश कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने उपस्थित सहर्ष सहयोग प्रदान किया।