विपिन के साथी को STF ने रायबरेली से उठाया

विपिन के साथी को STF ने रायबरेली से उठाया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

सराफा डकैती कांड में संदिग्ध विपिन सिंह के साथी को शनिवार को सुबह एसटीएफ ने रायबरेली शहर के नया पुरवा से उठा लिया। उससे पूछताछ में क्या सामने आया, इस बाबत पुलिस अफसर अभी चुप्पी साधे बैठे हैं।

एसपी सोमेन बर्मा ने 72 घंटे का वक्त मांगा था, वह भी रविवार को समाप्त हो रहा है। डकैतों के न पकड़े जाने से सराफा व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं अन्य व्यापारी संगठन आंदोलन की रणनीति बनाने लगे हैं।

सराफा डकैती कांड में अमेठी के मोहनगंज निवासी विपिन सिंह को पुलिस तलाश रही थी, जिसने बृहस्पतिवार को रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। विपिन ने रायबरेली शहर के गोराबाजार में भी किराये का मकान ले रखा था। शनिवार को उसके एक साथी को रायबरेली शहर के नया पुरवा से सुबह पुलिस ने उठा लिया। युवक के घरवालों ने ये बताया कि उसकी विपिन से बात होती थी, लेकिन वह डकैती में शामिल नहीं था। एसटीएफ वाले युवक को उठाकर ले गए हैं। हालांकि, अभी युवक के घरवालों की बात सुनने को पुलिस अफसर तैयार नहीं हैं।

उसके अलावा अमेठी व सुल्तानपुर से भी कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बुधवार से पुलिस की छह टीमें वारदात का खुलासा करने के लिए लगी हैं, लेकिन अभी तक किसी के भी हाथ महत्वपूर्ण सुराग नहीं लगे हैं। सभी टीमें अमेठी के विपिन सिंह के गिरोह के बदमाशों की तलाश में लगी हैं। कुछ टीमें आसपास के जिलों में भेजी गई हैं। बताया जा रहा है कि गिरोह के बदमाशों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर रखे हैं, जिसके चलते उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है

बैठक में बनेगी आंदोलन की रणनीति

व्यापारी रवींद्र त्रिपाठी ने बताया कि एसपी ने वारदात का खुलासा करने के लिए 72 घंटे का वक्त मांगा था। वह समय भी रविवार को पूरा हो जाएगा। डकैती की वारदात से व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है। रविवार को बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। व्यापारियों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।