रायबरेली-कामर्शियल सिलेंडर लेकर गए चालक की एनटीपीसी गेट पर मौत , मचा हड़कंप

रायबरेली-कामर्शियल सिलेंडर लेकर गए चालक की एनटीपीसी गेट पर मौत , मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -मंगलवार की रात एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र के मुख्य गेट पर उस समय हड़कंप मच गया जब कामर्शियल सिलेंडर की आपूर्ति लेकर आए एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई । जिससे वहां अफरा तफरी मच गई । रात में ही मौके पर पहुंचे एनटीपीसी और सुरक्षा अधिकारियों ने पड़ताल की है ।
     यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ है । एनटीपीसी में अक्सर विभिन्न एजेंसियों को कामर्शियल सिलेंडर की आपूर्ति लेकर कामता प्रसाद (44वर्ष ) पुत्र जगमोहन निवासी गांव खीहन थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर एनटीपीसी गेट पर अपने लोडर से आया करते थे । मंगलवार की रात भी वह सिलेंडर लेकर आए थे , जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई । आसपास के लोगों और सीआईएसएफ सुरक्षा बलों ने उसे देखा तो वहां हड़कंप मच गया । उसको तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया , जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया । इस हादसे के बाद एनटीपीसी में हलचल मच गई । शुरू में मृतक के बारे में कोई जानकारी ही नहीं मिल पा रही थी । बताया जा रहा था कि यह किसी निजी एजेंसी का श्रमिक है । बुधवार की सुबह उसके बारे में सही जानकारी हुई तो उसके परिजनों को सूचना दी गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।