रायबरेली - एसआईआर को लेकर जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ की व्यापक समीक्षा बैठक

रायबरेली - एसआईआर को लेकर जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ की व्यापक समीक्षा बैठक

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी रायबरेली के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने विकासखंड दीनशाह गौरा क्षेत्र के गदागंज में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक में सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने कहा कि एसआईआर के नाम पर भाजपा सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं से नाम पूछकर योजनाबद्ध तरीके से मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता के वोट देने के अधिकार को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बदले की राजनीति के तहत काम कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को कमजोर कर खुद चुनाव आयोग की भूमिका निभा रही है। यह पूरी प्रक्रिया पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश है। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक बूथ पर सतर्कता के साथ निगरानी रखें, घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करें और किसी भी पात्र मतदाता का नाम कटने न दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है तो पार्टी इसे सड़क से लेकर आयोग तक मजबूती से उठाएगी। बैठक के अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र, संविधान और मताधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प लिया।