रायबरेली-सभासद के परिवार व विपक्षियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

रायबरेली-सभासद के परिवार व विपक्षियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
रायबरेली-सभासद के परिवार व विपक्षियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महराजगंज-रायबरेली- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट कई, घायल मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी कस्बे के वार्ड नं छः रुद्र नगर निवासी सभासद राम कुमार यादव ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सुरक्षित ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने को लेकर 18 अगस्त को उपजिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखित शिकायती पत्र भेजकर अवैध कब्जा रोकने की शिकायत की थी। रविवार सुबह गांव के ही राम अभिलाष, अरुण कुमार व हरी ने शिकायत कर्ता सभासद राम कुमार के बेटे ललित कुमार व उनकी पत्नी शिवपती से जमीन झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से ललित कुमार, शिवपती सहित करीब चार लोग गंभीर घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज व मेडिकल कराया जा रहा है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।