Raibareli-बेकाबू ट्रक की टक्कर से स्कूल जा रही एक छात्रा की मौत तथा दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल।

Raibareli-बेकाबू ट्रक की टक्कर से स्कूल जा रही एक छात्रा की मौत तथा दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल।

-:विज्ञापन:-




सलोन-रायबरेली प्रतापगढ़ मेंन रोड पर स्थित अस्पताल मोड के सामने सुबह हुए भीषण मार्ग दुर्घटना में स्कूल जा रही एक छात्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई जब कि दो छात्राए गंभीर रूप से घायल हुई हैं। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर शव रखकर घंटों मार्ग को जाम किया। करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के मेंन रोड पर स्थित अस्पताल मोड़ के सामने शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे ट्रक से हुई भीषण मार्ग दुर्घटना में साइकिल से  स्कूल जा रही कान्ह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज करहिया बाजार की कक्षा 8 की लगभग 15 वर्षीय छात्रा शैलजा पुत्री राम शंकर की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं कक्षा 10 की लगभग 17 वर्षीय छात्रा आरती पुत्री रघुनाथ तथा कक्षा 8 की लगभग 15 वर्षीय कंचन पुत्री रतीपाल निवासी पूरे नारायन कालू जलालपुर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना से मौके पर कोहराम मच गया आसपास के लोग घायल छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले जाया गया है। इस घटना से  नाराज  ग्रामीणों व मृतक छात्रा के परिजनों  ने घटनास्थल पर शव रखकर रोड जाम कर दिया धीरे-धीरे घटनास्थल पर लोगों के भीड़ बढ़ने लगी लगभग 2 घंटे तक चले रोड जाम में एम्बुलेंस रोडवेज बस स्कूली बस के साथ-साथ दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। इस घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार कई थानों की फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों के बीच कई बार तीखी नोक झोक व धक्का मुक्की भी हुई। रोड जाम खत्म करवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण घटनास्थल पर इस बात को लेकर अड़े रहे की ट्रक ड्राइवर को मौके पर बुलाया जाए तथा सरकार से मिलने वाली सहायता राशि तुरंत  उपलब्ध कराई जाए। पुलिस के काफी मान मनौव्वल  व पुलिस सख्ती के बाद रोड जाम खत्म कराया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक व ड्राइवर को  पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। ट्रक और ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है। दोनों घायल छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।