रायबरेली:ऊंचाहार में सरकार की निशुल्क एंबुलेंस सेवा लगा रहा पलीता जानें कैसे।

रायबरेली:ऊंचाहार में सरकार की निशुल्क एंबुलेंस सेवा लगा रहा पलीता जानें कैसे।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी



ऊंचाहार रायबरेली> ये उत्तर प्रदेश सरकार की निशुल्क एंबुलेंस सेवा है जिसे लोगों को आपातकालीन बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगाई गई हैं ,लेकिन ये क्या ये एंबुलेंस तो किसी अन्य काम में लगाई गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी एंबुलेंस निजी कृषि कार्य में लगाई गई है जिससे बकायदे खेतों से धान ढोया की जा रही है ।
वायरल हो रहे इस एंबुलेंस के वीडियो से जहां एक तरफ सरकार की छवि धूमिल की जारी है तो वही स्वास्थ्य विभाग की भी जमकर किरकिरी हो रही है ।
हालाकि ये एंबुलेंस रोहनियां  सीएचसी 
में लगाई गई है और इसका काम गांव गांव दवा बाटना है। किन्तु यह एंबुलेंस धान ढोनी में लगी है।
फिलहाल ये वीडियो ऊंचाहार सीएचसी क्षेत्र के कोटिया चित्रा का बताया जा रहा है ।
इस संबंध में रायबरेली के एंबुलेंस  प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि  ये एंबुलेंस जनपद में कहा लगाई गई है ये यह हमें जानकारी नही।फिल हाल मामला जांच का विषय है।