Raibareli-SPC कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने जाने पुलिस के कामकाज, दी गई अहम जानकारी*

Raibareli-SPC कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने जाने पुलिस के कामकाज, दी गई अहम जानकारी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई
मो.8303026957




जगतपुर-रायबरेली-केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एसपीसी यानी स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्कूल स्तर पर ही पुलिस की कार्यशैली के बारे में जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि बच्चों को बचपन से ही समाज की हर क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण किया जाए और बच्चे भविष्य में इसका पूरा फायदा उठा पाए।

इसी के तहत बुधवार को राजकीय हाई स्कूल जगतपुर के छात्र-छात्राओं ने पुलिस स्टेशन जगतपुर का भ्रमण किया. जहां पर उन्हें पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि एफआईआर किस तरह से की जाती है. साथ ही पुलिस किस तरह से कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करती है।

बच्चों को बताया गया की विभिन्न मामलों में जब्त किए गए सामान को पुलिस स्टेशन में कैसे रखा जाता है, इसके बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई. SHO जगदीश यादव ने भी बच्चों को पुलिस सर्विस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस में ऑफिसर रैंक पर किस तरह से भर्ती की जाती है. पुलिस थाना चंबा के भ्रमण के बाद बच्चों में काफी उत्साह दिखा।

बच्चों के साथ आए स्कूल इंचार्ज ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत बच्चों को पुलिस थाना में भ्रमण करवाया गया, जहां पर बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है और आने वाले समय में और भी बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.