रायबरेली - घर से साइकिल बनवाने निकला लापता किशोर हुआ बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौपा

रायबरेली - घर से साइकिल बनवाने निकला लापता किशोर हुआ बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौपा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावा रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शुक्रवार को घर से साइकिल बनवाने के लिए निकला एक 12 वर्षीय किशोर शिवा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी विनायकपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली सोमवार को पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के कुशल पर्यवेक्षण व बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवरेश्वर मंदिर रामपुर सुदौली से सुकुशल बरामद किया गया है। उक्त लापता किशोर की मां की तहरीर पर थाने गुमशुदगी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। और उसकी तलाश की जा रही थी। बरामद किशोर के द्वारा पुलिस को यह बताया गया कि वह अपने मम्मी और पापा की डांट फटकार से डर कर भवरेश्वर मंदिर पहुंच गया। पुलिस के द्वारा उक्त किशोर को उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्य में उप निरीक्षक राजन कुमार, कांस्टेबल शिवचरण की भूमिका सराहनीय रही है।