रायबरेली - एनएचएआई की मनमानी से नहीं बन पा रही है सर्विस लेन, ग्रामीणों में आक्रोश

रायबरेली - एनएचएआई की मनमानी से नहीं बन पा रही है सर्विस लेन, ग्रामीणों में आक्रोश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

अगर हमारी समस्या का नहीं हुआ जल्द निराकरण तो हम संवैधानिक तरीके से और भी रास्ते अपनाने को होंगे बाध्य: ग्रामीण

बछरावां, रायबरेली- क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के किनारे विगत कई वर्ष पूर्व हाईवे का निर्माण होने के पश्चात ग्रामीणों ने सर्विस लेन की मांग उठाई थी। उक्त सर्विस लेन के दायरे में आ रही जमीनों के किसानों को उनकी भूमि का मुआवजा भी उपलब्ध करा दिया गया था। परंतु अभी तक सर्विस लेन न बनने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो की उक्त सर्विस लेन के बन जाने से क्षेत्र के मल्हीपुर, सूरज नगर, बबुरिहा खेड़ा, बिशनपुर, टोडरपुर सहित लगभग आधा दर्जन गांवों से अधिक के राहगीर जो उक्त मार्ग से ही हाईवे पर आकर अपनी यात्रा करते हैं। उनकी एक जटिल समस्या का निराकरण हो जाएगा। परंतु उक्त सर्विस लेन पर रास्ता कच्चा होने के कारण आए दिन वाहन चालक व राहगीर दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण विनोद कुमार द्विवेदी, अरुनेन्द्र मिश्रा, ईश्वर दीन, शुभम कुसवाहा, अर्पित द्विवेदी, संजय कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, रामफेर, चंद्रशेखर, रावेंद्र सिंह एवं सुनील द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीणों ने पूर्व में भी संबंधित विभाग से सर्विस लेन बनाने की मांग उठाई थी। परंतु आज तक उक्त ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को विभाग के द्वारा अनसुना कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही साथ ग्रामीणों के द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर विभाग उनकी इस समस्या का निराकरण जल्द नहीं करता है तो, वह अपनी इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए संवैधानिक तरीके से और भी रास्ते अपनाने पर बाध्य हो जाएंगे। साथ ही साथ ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि राजस्व विभाग के द्वारा पूर्व में कई बार उक्त सर्विस लेन के लिए मार्किंग भी की जा चुकी है और संबंधित किसानों को पैसा भी प्राप्त हो चुका है तथा सर्विस लेन के लिए बजट एवं टेंडर की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परंतु एन एचएआई विभाग अपनी हठधर्मिता से बाँझ नहीं आ रहा है। वही इस संबंध में जब हल्का लेखपाल पीयूष शुक्ला से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के किनारे बनने वाली सर्विस लेन के लिए मार्किंग की जा चुकी है, जो कई बार हुई है, हाल ही में एनएचएआई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 15 से 20 दिन पहले भी मार्किंग की गई है। राजस्व विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। विभाग अपना कार्य उक्त ग्रामीणों की समस्या हेतु पूरा कर चुका है। उक्त ग्रामीणों की समस्या के लिए जब एनएचएआई विभाग के दाखिना टोल प्लाजा के मेंटेनेंस हेड मैनेजर अजीत प्रताप सिंह और सेकंड मेंटेनेंस मैनेजर श्री सेन से उनके टोल फ्री नंबर 8795347777 पर बात की गई तो विभागीय कर्मचारी के द्वारा यह बताया गया की हेड मैनेजर साहब अभी नहीं है और सेकंड मैनेजर साहब किसी कार्य से लखनऊ गए हुए हैं। जब आएंगे तो हम आपकी बात करा देंगे। परंतु खबर लिखे जाने तक उक्त कर्मचारी के द्वारा दिए गए आश्वासन को दरकिनार करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की उक्त गंभीर समस्या पर बातचीत करना मुनासिब भी नहीं समझा, जो उनकी कार्यशाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है?