रायबरेली-आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद

रायबरेली-आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
 
200 किलोग्राम महुवा लहन मौके पर कराया नष्ट

रायबरेली-आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा  दिए गये निर्देश के क्रम मे प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  के आदेशानुसार, अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 अखिलेश कुमार द्वारा  थाना गुरुबक्शगंज के अंतर्गत  घाटमपुर, यदुनाथ सिंह का पुर्वा एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 सरिता सिंह द्वारा थाना डलमऊ के अंतर्गत कोरौली दबहा मे दबिश देकर लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 200 किलोग्राम महुवा लहन मौके पर नष्ट कर 04अभियोग आबकारी अधि0
की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए ।जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।