रायबरेली - अराजक तत्वों की करतूत आयी सामने, संविधान निर्माता की प्रतिमा को बनाया निशाना

रायबरेली - अराजक तत्वों की करतूत आयी सामने, संविधान निर्माता की प्रतिमा को बनाया निशाना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

प्रतिमा तोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश और तनाव, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर शुरू की आगे की विधिक कार्यवाही

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित कन्नावा गांव में शुक्रवार रात अराजक तत्वों द्वारा भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार सुबह जब लोगों ने देखा तो प्रतिमा से सिर गायब था। अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। प्रतिमा तोडे जाने से क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीण आशीष गौतम, राजू , रामफेर , जगजीवन , सुंदरलाल , गणेश , जगदंबा , बब्बू , अजय , कमलेश समेत अन्य लोगो का कहना है कि बाबा साहब की प्रतिमा समाज के सम्मान और समानता की प्रतीक है, ऐसे में इस तरह की घटना न केवल उनकी भावनाओं को आहत करने वाली है बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास भी है। लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और प्रतिमा की मरम्मत की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर मय पुलिस बल के साथ पहुंचे बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया। पुलिस ने प्रतिमा का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही संदिग्धों की तलाश के लिए पूछताछ भी की जा रही है। वही घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी महाराजगंज गौतम सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार्यवाही की बात कही है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, प्राप्त सूचना के आधार पर मय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 667/2025 धारा 298 बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी और खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।