रायबरेली-श्रमिकों की हड़ताल के बीच एनटीपीसी की यूनिट में आई खराबी , 210 मेगावाट का उत्पादन ठप

रायबरेली-श्रमिकों की हड़ताल के बीच एनटीपीसी की यूनिट में आई खराबी , 210 मेगावाट का उत्पादन ठप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में श्रमिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल पर हैं । इस बीच एनटीपीसी की 210मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या दो में तकनीकी खराबी आ गई । जिससे यूनिट का उत्पादन ठप हो गया है ।
       एनटीपीसी में इस समय श्रमिकों की हड़ताल है । प्रबंधन श्रमिकों से बात करके उनकी समस्याओं को सुलझाने और मनाने में लगी थी कि मंगलवार की पूर्वाह्न एक यूनिट बंद हो गई । बताया जाता है कि 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या दो के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो गया था । श्रमिक हड़ताल पर थे , इसलिए इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका । जिसका परिणाम यह हुआ कि रिसाव बढ़ता गया और यूनिट बंद हो गई । यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारी अमले में हड़कंप मच गया । प्रबंधन ने इस खामी की समीक्षा के लिए बैठक भी की और स्थित से निपटने की रणनीति बनाई है । यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर का तापमान सामान्य किया जा रहा है । तापमान सामान्य होने के बाद यूनिट में मरम्मत का काम शुरू होगा । परियोजना के जनसंपर्क प्रभाग के प्रभारी आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि ब्वायलर ट्यूब रिसाव के कारण दो नंबर यूनिट बंद हुई है । इसकी जल्द ही मरम्मत करके उत्पादन शुरू किया जाएगा ।