रायबरेली-रोडवेज बस व कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत,एक रेफर

रायबरेली-रोडवेज बस व कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत,एक रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-रोडवेज बस व कार के बीच आमने सामने से हुई जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई, घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गये, जिसमें एक घायल को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लखनऊ जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के एम एम बी 1/51 निवासी गिरधर त्रिपाठी 40 वर्ष अपनी पत्नी संध्या 35 वर्ष व बेटे शशांक 12 वर्ष को क्रेटा कार से लेकर मंगलवार की दोपहर किसी कार्य से प्रयागराज जा रहे थे, क्षेत्र के सेमरी तिराहे के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर प्रयागराज से लखनऊ जा रही रोडवेज बस से सामने से कार की भिड़ंत हो गई, टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई,घटना में कार सवार पिता पुत्र घायल हो गये, आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार दोनो को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गिरधर त्रिपाठी को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को मौके पर भेजा गया है, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।