रायबरेली - व्यापारी नाली के पार लगाएं दुकान: विवेक शर्मा

रायबरेली - व्यापारी नाली के पार लगाएं दुकान: विवेक शर्मा

-:विज्ञापन:-

व्यापारियों ने एसडीएम से की मुलाकात

नगर की यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा

लालगंज, रायबरेली- मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी से तहसील लालगंज कार्यालय में मुलाकात कर नगर की यातायात व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा बनाई गई चौड़ी और ऊंची नालियों के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है। इससे व्यापारियों के यहां आने वाले ग्राहक अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे नालियों के ऊपर सामान न रखें, बल्कि नालियों के पार अपनी दुकान का सामान लगाएं,जिससे ग्राहकों को सहूलियत मिले और जाम से निजात मिल सके।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से डोर-टू-डोर संपर्क कर इस विषय में जागरूक भी किया। बैठक में व्यापारी मृत्युंजय बाजपेई ने सुझाव दिया कि लखनऊ रोड़ व रायबरेली रोड रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की स्थिति में प्रशासन द्वारा क्रॉसिंग से बीच सड़क तक डिवाइडर फ्रेम की व्यवस्था की जाए, जिससे वाहनों से लगने वाले जाम में काफी हद तक कमी आ सकती है।इस पर उपजिलाधिकारी मिथिलेश त्रिपाठी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत लालगंज को फोन पर निर्देश देते हुए एलाउंसमेंट और पत्र जारी करने की बात कही। साथ ही टीम गठित कर शीघ्र ही अभियान शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में नगर उपाध्यक्ष अनिल सोनी, कौशलेंद्र कंचन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।