Raibareli- सरिया चोरी के मामले में गार्ड समेत तीन पर केस

Raibareli- सरिया चोरी के मामले में गार्ड समेत तीन पर केस
Raibareli- सरिया चोरी के मामले में गार्ड समेत तीन पर केस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन फ्लाईओवर से सरिया चोरी करने के मामले में पुलिस ने कबाड़ी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

एक कंस्ट्रक्शन कंपनी गंगा एक्सप्रेस पर मिर्जापुर ऐहारी व झालाबाग के बीच फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है। बुधवार रात सामान की सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड कोतवाली क्षेत्र के मिश्रपुर निवासी बालकृष्ण पांडेय व प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर रानीगंज कैथोला निवासी नीरज तिवारी ने लगभग एक क्विंतल सरिया चोरी की।
बाइक से कबाड़ी के पास बेचने जा रहे थे। ठेकेदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पूरे महावीर गांव के पास नीरज तिवारी व बालकृष्ण को चोरी की सरिया के साथ पकड़ा, लेकिन टंडन कबाड़ी को न पकड़ना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
सूत्रों की माने तो टंडन कबाड़ी चोरी का सामान खरीदता है। जिसे पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है। सीओ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि कबाड़ी की तलाश की जी रही है।