रायबरेली-नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंटर व हाई स्कूल में परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया,,,,

रायबरेली-नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंटर व हाई स्कूल में परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-रोहनियां ब्लाक क्षेत्र के कल्याणपुर डेलौली गाँव में नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में इंटर व हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है और विधवा महिलाओं को स्वेटर वितरण किया गया।
रविवार की रात नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में इंटर की परीक्षा में  पहला स्थान पाने वाले अनुज मौर्य ,दूसरे पर शिखा तिवारी व अंकित व तथा हाई स्कूल की परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली रश्मि, दूसरे पर प्रशांत व तीसरे पर आलोक मौर्य को समिति के अध्यक्ष सरजू प्रसाद पटवा व पूर्व प्रधानाचार्य शिवकरन तिवारी द्वारा हाथ की घड़ी, कॉपी व नकद पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया, अध्यक्ष सरजू प्रसाद पटवा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी,कुल 24 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इसके अलावा गाँव की विधवा महिलाओं को स्वेटर देकर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज तिवारी हिमांशु त्रिपाठी ,महेंद्र सिंह कोटेदार व हिमांशु तिवारी ने अहम भूमिका निभाई
इसके अलावा माता प्रसाद तिवारी,, शिवकेश दुबे, शिवभवन मिश्रा, नागेंद्र सिंह उर्फ मुन्नू चौहान, पूर्व प्रधान राकेश निर्मल, राजकुमार दुबे, मुन्ना तिवारी, अवधेश गुप्ता,बलराम पाल समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।