कालीन नगरी में जुटेंगे ’65 देश, 600 से ज्यादा बायर्स’, CM Yogi होंगे शामिल

कालीन नगरी में जुटेंगे ’65 देश, 600 से ज्यादा बायर्स’, CM Yogi होंगे शामिल

-:विज्ञापन:-

आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव और भदोही के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी उन्नाव में राजा राव रामबक्स सिंह की अश्वरोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उन्नाव में 804 करोड़ की विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, वहीं भदोही में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ सीएम योगी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे भदोही पहुंच 4 दिवसीय ‘कार्पेट एक्सपो’ में शामिल होंगे। एक्सपो के शुभारंभ करने के साथ थीम पैवेलियन व कार्पेट स्टॉल का अवलोकन करेंगें। ओ.डी.ओ.पी. व जीआई लाइव डेमो व कारागार बन्दियों द्वारा निर्मित कालीन प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगें।

सीएम योगी कालीन उद्यम सम्बंधित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूल किट व चेक वितरण के साथ बुनकरों का सम्मान करेंगें। लघु फ़िल्म प्रसारण व ब्रांड ‘कार्पेट’ का करेंगें लोकार्पण और सम्बोधन देंगें। कालीन मेले में 272 निर्यातकों ने कार्पेट स्टॉल लगाई है। इममें 65 देशों के 600 से ज्यादा बायर्स शामिल होंगें।