Raibareli-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Raibareli-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी

रायबरेली-प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ ने आज जनपद रायबरेली के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नया पुरवा स्थित निर्माणाधीन 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुष चिकित्सालय में योग कक्ष, उपचार कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भण्डार कक्ष आदि कक्षों को निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सकों से व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सालय में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए तथा औषधि का वितरण का नियमानुसार किया जाए जिससे कि आने वाले मरीजों को समस्याओं का समाना न करना पड़े।
इसी दौरान मा0 मंत्री जी ने निर्माणाधीन 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से आयुष चिकित्सालय के निर्माण का लागत व व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। जिस पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा बताया कि 651.20 लाख की लागत से चिकित्सालय का निर्माण कराया गया है तथा आयुष चिकित्सालय का कार्य लगभग 85 प्रतिशत से पूर्ण किया जा चुका है। माह फरवरी तक निर्माण कार्य को नियमानुसार पूर्ण कराया लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयुष चिकित्सालय को बाउंड्रीवाल कराया जाए तथा तालाब को देखने के दौरान उन्होंने साफ-सफाई कराने व सौन्दरीयकरण कराने के भी निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने वृक्षारोपण भी किया।