रायबरेली - श्री रानी शक्ति पावन धाम में मनाया गया विशाल चुनरी उत्सव

रायबरेली - श्री रानी शक्ति पावन धाम में मनाया गया विशाल चुनरी उत्सव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली: श्री माँ नारायणी सेवा समिति, रायबरेली के तत्वाधान श्री रानी शक्ति पावन धाम में आज विशाल चुनरी उत्सव मनाया गया जिसमें मन्दिर द्वारा  108 महिलाओं को चुनरी दी गयी थी उन सभी महिलाओं ने अपने घर से उन सभी चुनरी को सजा के मंदिर समिति को वापस दिया, उन सभी को आपस में सिलवाने के बाद चुनरी यात्रा निकाली गई यात्रा में चुनरी की लंबाई लगभग 521 फिट थी। 
यात्रा निकालने की पूर्व संध्या पर  पूरे शहर में तोरण द्वार लगाए गए। 
यात्रा में सर्वप्रथम डीजे बैंड रहा जिसमें श्रीयश साउंड विनय अग्रहरि के द्वारा रास्ते पर दादी के मीठे मीठे भजन सुनाए गए, उसके पीछे शुभम बंसल द्वारा दादी की 21 फीट उंची ध्वजा लेकर चले और लगभग 35 लोग छोटी झंडिया लेकर चले, उनके पीछे मैया की 521 फीट चुनरी चली मैया को चुनरी पकड़ने में लगभग 400 महिलाओं और 200 पुरुषों ने प्रतिभाग किया, उसके बाद बाराबंकी से आई विंटेज कार में राणी सती दादी का भव्य दरबार सजा, यात्रा इतनी भव्य थी कि एक सिरा अगर उसका अस्पताल चौराहे पर दूसरा सिरा उसका सुपर मार्केट में था
पुरी यात्रा में रास्ते भर मैया का भव्य स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सिंधु समाज, विश्व हिंदू परिषद, जायसवाल समाज, श्याम मित्र मंडल  जेसीआई, इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, विश्व हिंदू परिषद, सिख समाज, अग्रवाल समाज, रायबरेली प्रेस क्लब मानव सेवा संस्थान, कायस्थ समाज,  वैश् एकता परिषद आदि कई  संस्थाओं और लोगों के द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया  मैया की आरती की और प्रसाद बाँटा
यात्रा बैलीगंज से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुई और लगभग 1:00 बजे दादी मंदिर पहुंची यात्रा के प्रारंभ में बैलीगंज परिवार द्वारा सभी भक्तों के लिए नाश्ता  की व्यवस्था रही, यात्रा के मंदिर पहुंचने पर मैया की भव्य आरती हुई और सभी भक्तों को प्रसाद बांटा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बंसल परिवार, सिकरिया परिवार, मुरारका परिवार, सिंघल परिवार, अभिषेक गोयल, नरेश जैन, मोहित अग्रवाल, भवेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, करुण कंसल, शील निधि अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, रोहित मित्तल, मयंक अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, रामू दादा, इंद्र मोहन श्रीवास्तव, शैलेंद्र अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।