रायबरेली-दुष्कर्म का आरोपी के घर पुलिस ने कराई कुर्की की उद्घोषणा की मुनादी,,,,

रायबरेली-दुष्कर्म का आरोपी के घर पुलिस ने कराई कुर्की की उद्घोषणा की मुनादी,,,,
रायबरेली-दुष्कर्म का आरोपी के घर पुलिस ने कराई कुर्की की उद्घोषणा की मुनादी,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपित पुलिस को नहीं मिल पा रहा है । न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित किया है । जिसके बाद पुलिस ने उसके गांव और आसपास के क्षेत्र में मुनादी कराकर उसे पकड़ने में जनता से मदद मांगी है।
     ज्ञात हो कि बीते जून माह में क्षेत्र के गांव अहिरन का पुरवा मजरे डिडौली निवासी अमित कुमार ने गांव की ही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था । मामले में पहले तो पुलिस ने प्राथमिकी ही नहीं दर्ज की , जिसके बाद पीड़ित परिवार न्यायालय की


 शरण में पहुंचा , न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया , पीड़िता किशोरी ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया , जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई । लगातार पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद दुष्कर्म करने वाला युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा । जिसके बाद न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया । इसमें शुक्रवार को पुलिस बल उसके गांव पहुंचा और मुनादी करके उसे पकड़ने में गांव के लोगों से मदद मांगी । पुलिस ने उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया है । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे है । जिसके लिए मुनादी की गई है । इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी ।