रायबरेली नगर पंचायत लालगंज के अधिकारी हुए बेपरवाह,गंदा पानी पीने को मजबूर कस्बा के लोग

रायबरेली नगर पंचायत लालगंज के अधिकारी हुए बेपरवाह,गंदा पानी पीने को मजबूर कस्बा के लोग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली के नगर पंचायत लालगंज में गंदे पानी की दिक्कतो ने कास्बे के लोगो का जीना मुहाल कर दिया यहां बीते कई दिनों से कस्बे में गंदा पानी आने की वजह से लोगो को दिक्कतो का करना पड़ है सामना कस्बे के लोगो के आरोप है कि गंदा पानी व बदबूदार पानी आने से काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना पीना तो नहाने लायक नही है पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत में शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

लोगों का कहना है कि पानी इतना खराब है कि उसे पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं है। दूषित पानी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ला निवासी ओमी तिवारी, अजय तिवारी, राजेश सिंह, अभिषेक सोनी, आदर्श वाजपेयी, किशन सिंह, दिलीप तिवारी, सोनम वाजपेयी ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

उनका कहना है कि जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ल ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। टीम भेज कर जांच कराई जाएगी।