रायबरेली नगर पंचायत लालगंज के अधिकारी हुए बेपरवाह,गंदा पानी पीने को मजबूर कस्बा के लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत में शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
लोगों का कहना है कि पानी इतना खराब है कि उसे पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं है। दूषित पानी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ला निवासी ओमी तिवारी, अजय तिवारी, राजेश सिंह, अभिषेक सोनी, आदर्श वाजपेयी, किशन सिंह, दिलीप तिवारी, सोनम वाजपेयी ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
उनका कहना है कि जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ल ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। टीम भेज कर जांच कराई जाएगी।

rexpress 