रायबरेली-तहसीलदार सदर द्वारा वृहद गौशाला बेलाखारा का किया गया निरीक्षण

रायबरेली-तहसीलदार सदर द्वारा वृहद गौशाला बेलाखारा का किया गया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी द्वारा वृहद गौशाला - बेलाखारा परगना व तहसील सदर रायबरेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में चारे इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था थी, इसके साथ ही पशुओं को शीतलहर से बचाव हेतु मौके पर टीन शेड, तिरपाल तथा अलाव जलाने की व्यवस्था पायी गयी। उन्होंने भविष्य में शीतलहर से बचाव हेतु सुचारु रूप से व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया। इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि नियमितरूप से गोवंशो के स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर, देखभाल सुनिश्चित कराए।
इस मौके पर पशुचिकित्साधिकारी प्रशान्त, ग्राम प्रधान राजेश सोनी, ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वेश मिश्रा, लेखपाल पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।