रायबरेली- NTPC के एक कम्पनी द्वारा मजदूरों की मजदूरी ना दिये पर कम्पनी का किया घेराव,,,,,

रायबरेली- NTPC के एक कम्पनी द्वारा मजदूरों की मजदूरी ना दिये पर कम्पनी का किया घेराव,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय मजदूर काम करते हैं। एक कंपनी के ठेकेदार द्वारा तीन माह से श्रमिकों का भुगतान न किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में नाराज श्रमकों ने कार्यालय का घेराव कर हंगामा करते हुए कम्पनी के आफिस में ताला जड़ दिया।
      ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में दिहाड़ी श्रमिक का कार्य करने वाले मजदूर सुरेश कुमार, शीतला प्रसाद, मोहनलाल, बलवंत, गाना यादव, ओमप्रकाश, फूल सिंह, हनुमंत सिंह आदि ने बताया कि बीटीएल कंपनी द्वारा तीन माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मजदूरी दिलाए जाने को लेकर बुधवार की सुबह परियोजना के करीब डेढ़ सौ की संख्या में मजदूरों ने एनटीपीसी की कार्यदाई संस्था बीटीएल कंपनी कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच आक्रोशित मजदूरों ने कार्यालय में ताला बंद कर लिया। जिसके चलते कार्यालय में कार्य करने वाले दर्जनों कर्मचारी घंटों अंदर ही कैद रहे। श्रमिकों का यह हंगामा दोपहर तक चलता रहा। जिसके बाद कंपनी प्रबंधक द्वारा जल्द भुगतान कराए जाने के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुए, और दरवाजे का ताला तो खोला। इस बाबत परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि मजदूरी को लेकर श्रमिकों द्वारा हंगामा किया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर उक्त कार्रवाई संस्था कंपनी से मजदूरों की मजदूरी दिलाई जाएगी।