Raibareli-इस दिन डीएम सुनेंगी जनता की समस्याएं

Raibareli-इस दिन डीएम सुनेंगी जनता की समस्याएं

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

01 नम्बर को डीएम ग्राम लोधवारी में सुनेंगी जनता की समस्याएं


रायबरेली-सरकार की मंशानुसार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर 01 नवम्बर 2023 दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्राम लोधवारी, ब्लॉक राही, तहसील सदर में राजस्व एवं विकास विभाग के विकासखंड व तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ जन चौपाल के माध्यम से जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का समस्या निस्तारण करेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिसके मद्देनजर ग्राम लोधवारी में जन चौपाल लगाई जाएगी।