रायबरेली-नागपंचमी के उल्लास पर बरसात ने फेरा पानी

रायबरेली-नागपंचमी के उल्लास पर बरसात  ने फेरा पानी

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -शुक्रवार को नागपंचमी के उत्सव के उल्लास पर बरसात ने पानी फेर दिया । गांव गांव अखाड़ा , कुस्ती और गुड़िया पीटने को लेकर की गई सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई ।
    नागपंचमी ग्रामीण क्षेत्र का बड़ा पर्व है । इस पर्व पर कई लोक परंपराएं हैं । गांव में झूले पड़ते हैं। शाम को गांव से बाहर गुड़िया पीटी जाती है । गांव गांव अखाड़े में लंबी कूद और कुस्ती का आयोजन होता है । सारी परंपराओं का लोग अरसे से इंतजार करते हैं । शुक्रवार को नागपंचमी थी।  इसको लेकर गांव गांव तैयारियां की गई थी।  विशेषकर युवा और बच्चों में खासा उत्साह था , किंतु दोपहर बाद शुरू हुई बरसात ने सारी तैयारियों को धो डाला । गांव गांव गुड़िया पीटने के स्थलों पर पानी भर गया । बरसात के कारण मिट्टी गीली हो गई । जिसके कारण लंबी कूद और कुस्ती के आयोजन भी नहीं हुए । कुल मिलाकर नागपंचमी का पर्व नहीं मनाया गया । गांव गांव जो झूले पड़े थे बरसात के कारण वह भी भीग गए ।पेड़ों पर नमी के कारण झूले का आनंद भी लोग नहीं उठा पाए ।