रायबरेली-जल निगम की लापरवाही बनी हादसे का कारण, दो गंभीर रूप से घायल

रायबरेली-जल निगम की लापरवाही बनी हादसे का कारण, दो गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-





विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अब तक कई राहगीर हो चुके हैं दुर्घटना का शिकार


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के निकट बछरावां महाराजगंज मार्ग पर इन दिनों जल निगम विभाग की लापरवाही का नतीजा राहगीरो को दुर्घटना का शिकार होकर चुकाना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग के किनारे जल निगम की पाइप डाली जा रही है और जहां-जहां पर पाइप डालने के लिए नालियाँ खोदी जा रही है, उन नालियाँ की मिट्टी सड़क मार्ग पर फैला दी जा रही है। जिससे कोहरा गिरने से मिट्टी गीली हो रही है और राहगीर इस मिट्टी में फिसलकर  दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ऐसी ही दुर्घटनाओं का नजारा कुछ दिनों से लगातार चल रहा है। जिसमें एक दर्जन से अधिक राहगीर घायल हो चुके हैं। हद तो तब हो गई जब उक्त अधिकारियों एवं विभाग की लापरवाही के कारण बीते शुक्रवार की देर रात लगभग 9:00 बजे के आसपास उक्त मार्ग पर दो राहगीर दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना में एक मोटरसाइकिल सवार शिवा पुत्र कमलेश उम्र 17 वर्ष निवासी तौली जो अपने परिजन के साथ बछरावां से महाराजगंज की तरफ जा रहा था, जैसे ही वह उक्त मार्ग पर कस्बे के निकट हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, तभी सड़क पर फैली उक्त मिट्टी में उसकी बाइक फिसल गई और वह बाइक समेत सड़क मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। वहीं गंभीर स्थिति में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए हैं। वहीं दूसरी घटना भी उसी स्थान के निकट घटी, जहां एक ऑटो रिक्शा चालक वीरपाल पुत्र ओरीलाल उम्र 38 वर्ष निवासी जलालपुर, जो बछरावां से  अपना ऑटो रिक्शा लेकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुंचा, तभी उसका ऑटो रिक्शा मिट्टी में फिसल गया और सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से बचने के चक्कर में  वह अपने की ऑटो रिक्शा को संभाल नहीं सका, जो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जल निगम के इन अधिकारियों की लापरवाही के को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है, लोग प्रतिदिन सड़क पर फेंकी गई मिट्टी के कारण हो रही दुर्घटनाओं को उक्त विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं और विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर  मार्ग पर फैली उक्त मिट्टी पर संकेतक एवं अन्य सूचना चिन्ह न लगाने का भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारी उक्त स्थान पर कुछ संकेतक लगा दे तो, शायद प्रतिदिन हो रहे इन हादसों को रोका जा सकता है।