अनोखी शादी, पैलेस की जगह श्मशान घाट पहुंची बारात, यहीं से हुई दुल्हन की विदाई

अनोखी शादी, पैलेस की जगह श्मशान घाट पहुंची बारात, यहीं से हुई दुल्हन की विदाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

पंजाब की एक शादी का फोटो और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां एक तरफ लोग अपनी बेटी की शादी कराने के लिए करोड़ों रुपये लुटाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस गरीब लड़की के परिवार वालों ने श्मशान घाट में ही सारी रस्में अदा कीं और डोली की विदाई भी श्मशान घाट के अंदर से की गई।

पूरा मामला पंजाब अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके का हैं। यहां पर एक दादा दादी और पोती लंबे समय से इसी श्मशान घाट पर एक झोपड़ी में रह रहें हैं। कुछ समय पहले लड़की के दादा की मौत हो गई थी जिसके बाद दादी और पोती अकेले ही अपना जीवन व्यतीत करती हैं। परिवार में कमाई का कोई साधन नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने दादी का साथ दिया और उसकी पोती की शादी अच्छे घर में करा दी। क्षेत्रवासियों ने कहा कि श्मशान से पवित्र कोई स्थान नहीं है। एक न एक दिन तो सबको यहाँ आना ही है।

गरीब होने के कारण परिवार बेटी की शादी के लिए महल बुक नहीं करा सका और श्मशान घाट पर ही सारा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। क्षेत्र के निवासी बारात का भोजन, शगुन, परिवार के लिए आवश्यक सामग्री आदि की सहायता से कन्या का विवाह करते हैं और श्मशान घाट में ही विवाह की रस्में पूरी की गईं और वहीं से कन्या पूजन की डोली भी विदा की गई। नवविवाहित जोड़े ने मोहकमपुरा के बिल्ला वाला चौक स्थित श्मशान घाट से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है।