आखिर ये कौन दरोगा है जिसने घर में घुसकर महिला के पेट में मारी लात

आखिर ये कौन दरोगा है जिसने घर में घुसकर महिला के पेट में मारी लात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


रायबरेली-मिल एरिया के बृजवासी का पुरवा में शुक्रवार की रात जमीनी विवाद काे लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि जांच करने पहुंचे दारोगा ने एक महिला के घर में घुसकर उसके पेट में लात मार दी।

उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार को पीड़िता तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंची। सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गांव में एक ही परिवार के लोगों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को बात बढ़ गई और दोनाें पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गई। करीब आधे घंटे तक मारपीट होती रही। सूचना पर पहले 112 और फिर थाने की फोर्स पहुंची।

दोनों पक्षों से आठ लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया। एक पक्ष की महिला का आरोप है कि दारोगा हिमांशू मलिक उनके घर में घुस आए और पति के बारे में पूछने लगे। बताया गया कि पति बाहर गए हुए हैं, तब भी वह नहीं माने और रोकने पर पेट में लात मार दी।

चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गई। उसके घरवालों ने जिला अस्पताल में उपचार कराया। महिला ने बताया कि पुलिस वालों ने घर की महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्रता और गाली गलौज भी की। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि दारोगा द्वारा मारपीट करने का आरोप गलत है। दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि महिला ने दारोगा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जांच में दारोगा दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।