रायबरेली-क्राइम मीटिंग में एसपी के शख्त तेवर से थानाध्यक्षो के छूटे पसीने

रायबरेली-क्राइम मीटिंग में एसपी के शख्त तेवर से थानाध्यक्षो के छूटे पसीने

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: एसपी डॉ यशवीर सिंह के कार्यकाल में पहली बार हुई क्राइम मीटिंग

लगभग 15 महीने के कार्यक्रल में एसपी ने पहली बार की  क्राइम मीटिंग

क्राइम मीटिंग में एसपी के शख्स तेवर से थानाध्यक्षो के छूटे पसीने

महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश

झाड़ फूक के नाम पर ठगी करने वालो पर कार्रवाई के निर्देश

ब्याज के नाम पर वसूली व जबरन जमीन हड़पने वालो पर कार्रवाई के आदेश

पीड़ितों को थाने में त्वरित न्याय दिया जाए

अपराधियो से सख्ती से निपटने के दिये आदेश

एसपी की क्राइम मीटिंग में एएसपी, सीओ व थानाध्यक्ष रहे मौजूद