रायबरेली-पुलिस ने तीन घंटे में खोज निकला घर से लापता हुई युवती

रायबरेली-पुलिस ने तीन घंटे में खोज निकला घर से लापता हुई युवती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - मानसिक रूप से बीमार युवती अचानक घर से लापता हो गई थी । उसे । मिशन शक्ति टीम ने तीन घंटे के अंदर खोज निकाला।  युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । गांव निवासी प्रमोद गुप्ता की बेटी अचानक घर से गायब हो गई , वह मानसिक बीमार थी । उन्होंने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली में दी । इस काम में मिशन शक्ति टीम को लगाया गया और तीन घंटे के अंदर पुलिस टीम ने उसे क्षेत्र में भटकते हुए पकड़ लिया । जिसके बाद उसको कोतवाली लाया गया और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उसको उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । इस कार्य में महिला आरक्षी जूही मिश्रा की बड़ी भूमिका रही ।