अज्ञात बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, मचा कोहराम

अज्ञात बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां- मौरावां मार्ग पर मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे के करीब तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशुनपुर गांव का रहने वाला अतुल उम्र 14 वर्ष पुत्र अंजनी साइकिल से बछरावां कस्बे किसी काम के लिए आया था। मंगलवार की शाम 6:30 बजे के करीब जैसे ही वह बछरावां- मौरावां मार्ग पर वन विभाग कार्यालय के निकट पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात सवार ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर मौजूद चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। चालक व उसके वाहन की तलाश की जा रही है।रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।