रायबरेली - नशे के लिए पैसे न देने पर छोटे भाई ने साथी संग बड़े भाई को पीटा, घायल

रायबरेली - नशे के लिए पैसे न देने पर छोटे भाई ने साथी संग बड़े भाई को पीटा, घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावा रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदाखेड़ा गांव में रविवार की शाम नशा करने के लिए पैसे न देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे भाई लवकुश पुत्र सहदेव ने अपने बड़े भाई अंकुश पुत्र सहदेव से नशा करने के लिए ₹1000 मांगे, जब बड़े भाई ने पैसे देने से मना कर दिया, तो लवकुश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बड़े भाई अंकुश को पीटकर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल अंकुश के द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।