Raibareli-जनपद में करोड़ों के निवेश से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार: माला श्रीवास्तव

Raibareli-जनपद में करोड़ों के निवेश से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार: माला श्रीवास्तव
Raibareli-जनपद में करोड़ों के निवेश से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार: माला श्रीवास्तव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा यूपीजीआईएस का किया गया समापन

जिलाधिकारी व निवेश उद्यमियों ने यूपीजीआईएस समापन समारोह का सजीव प्रसारण देखा गया

निवेश उद्यमियों ने यूपीजीआईएस समापन समारोह का सजीव प्रसारण देखा गया

यूपीजीआईएस: रायबरेली उद्यमियों में खासा उत्साह, 16 सेक्टर में 3171.55 करोड़ के हुए 172 निवेश प्रस्ताव

जनपद में करोड़ों के निवेश से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार: माला श्रीवास्तव

डीएम ने ‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ’’ में सहयोग प्रदान करने पर दो उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रायबरेली-उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 10-12 फरवरी, 2023 तक जनपद लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस)-2023 का आयोजन किया गया। यूपीजीआईएस का आज देश की माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा समापन किया गया। तत्क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में ‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ” का समापन समारोह का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह सहित निवेशक उद्यमियों व अधिकारियों द्वारा देखा गया। इसी दौरान जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में ‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ” में महत्वपूर्ण भूमिका व सहयोग प्रदान करने के लिए श्री सुरेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती एवं श्री गौरव अग्रवाल अध्यक्ष आई0आई0ए0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद रायबरेली में 16 सेक्टरों में कुल 172 निवेशकों द्वारा 3171.55 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिसमें 12410 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा एवं एमएसएमई सेक्टर में 750 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 776.32 करोड़ निवेश का लक्ष्य प्राप्ति कर ली गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यूपीजीआईएस में हुए निवेश से रायबरेली को विकास के न केवल पंख लगेगे बल्कि करोड़ों के निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में यूपीजीआईएस को लेकर उद्यमियों में खासा उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। यूपीजीआईएस के परिप्रेक्ष्य में रायबरेली से करोड़ों के निवेश के लिए प्राप्त हुए है यह निवेश जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने निवेशक उद्यमियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, अन्य उद्यमियों को भी रायबरेली में निवेश के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में समस्त विभागों के अधिकारी जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम समापन समारोह में उपस्थित रहें।