नौ जनवरी से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

नौ जनवरी से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के लिए चलेगा अभियान 
फरवरी और मार्च में भी चलेगा विशेष टीकाकरण पखवारा 
नौ से पांच साल तक की आयु के 20308 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य 

रायबरेली-मीजल्स(खसरा) एवं रूबेला के उन्मूलन तथा नियमित टीकाकरण में गुणात्मक सुधार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के लिए नौ जनवरी से विशेष टीकाकरण पखवारा चलाया जाएगा | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने दी | उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण पखवारा तीन चरणों में जनवरी, फरवरी और मार्च माह में चलेगा | 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार बच्चों में एम आर सहित अन्य सभी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है | पखवारे में पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एम आर की दो डोज एवं किसी भी वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा ।
इस पखवारे के आयोजन का उद्देश्य एम आर उन्मूलन के लिए एम आर वैक्सीन की अतिरिक्त डोज दिया जाना है| इसके अलावा जो बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं उनका टीकाकरण किया जाना है और  जिन बच्चों का टीकाकरण अधूरा है उनका टीकाकरण करना है| 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि इस अभियान में कुल 20308 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है । खसरे से बचाने के लिए 9441 को रूबेला टीका ,वहीं गला घोटू निमोनिया काली खांसी सहित पांच गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए 10567 बच्चों को पेंटावेलेंट का टीका लगाया जाएगा ।इन बच्चों का कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण नियमित टीकाकरण प्रभावित हो गया था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस पखवारे में ईंट भट्ठों,घुमंतू परिवारों, निर्माणाधीन स्थलों, मलिन बस्तियों औरकम टीकाकरण कवरेज वाले क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा | इसके साथ ही उन क्षेत्रों पर भी जोर दिया जाएगा जहां एएनएम की नियुक्ति नहीं है, एएनएम लंबी छुट्टी पर हैं, छोटे पुरवा और गाँव जहां टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होते हैं | 
बुधवार व शनिवार के अलावा 456 अतिरिक्त सत्रों के माध्यम से टीकाकरण किया जायेगा ।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.  एस.अस्थाना ने बताया कि टीबी, पोलियो,  हेपेटाईटिस बी, काली खांसी, गलघोंटू, मीजल्स, खसरा, टिटेनस,  मस्तिष्क ज्वर, निमोनिया, और डायरिया से बचाव के लिए बीसीजी, ओपीवी,  हेपेटाइटीस बी, मीजल्स, जेई, पीसीवी, पेन्टावेलेंट और रोटा वायरस का टीका लगाया जाता है
  
 इन जरूरी आंखों से वंचित मासूम
टीके का नाम।          वंचित बच्चे
 पेंटावैलेंट प्रथम डोज   3729
पेंटावैलेंट द्वितीय डोज  3631
पेंटावैलेंट तृतीय डोज   3507
मीजल्स प्रथम डोज     4602
मीजल्स द्वितीय डोज   4829
कुल                         20308