रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली- पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह की नेतृत्व में एक बार फिर रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से मंदिर से चुराई गई 200 वर्ष पुरानी करोड़ों रुपए कीमत की अष्टधातु की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बरारा गांव का है। जहां 13 दिसंबर की रात बेखौफ चोरों ने राम जानकी मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और सीता जी की करीब 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था, गुरुवार को डलमऊ कोतवाली पुलिस,  एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल चार अभियुक्तो आयुष त्रिवेदी, अमन कुमार, अभिषेक यादव और शिवांक को राम लक्ष्मण व सीता जी की मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल ₹30 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया बरामद की गई मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित कराया जाएगा।