रायबरेली-ककोरी कांड की सौवीं वर्षगांठ पर निकाली गई तिरंगा रैली , शहीदों को किया गया नमन

रायबरेली-ककोरी कांड की सौवीं वर्षगांठ पर निकाली गई तिरंगा रैली , शहीदों को किया गया नमन

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -स्वाधीनता संग्राम के दौरान पूरे विश्व को दहला देने वाले काकोरी कांड की सौवीं  वर्षगांठ पर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय खुर्रमपुर में बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान शहीदों को नमन किया गया।
       विद्यालय के बच्चों ने बच्चों ने देश की आजादी और वीर क्रांतिकारी के ओजस्वी भरे नारों  से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। इसके बाद विद्यालय में एक गोष्ठी हुई ।जहां पर शिक्षकों ने काकोरी कांड की घटना का वृतांत बच्चों को बताया और कहा कि यह घटना हमारे देश के वीर शहीदों का देश के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण को याद दिलाती है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ,अमित पांडे ,मनोज सिंह, सुशील कुमार, उर्मिला देवी आदि मौजूद रहे।