रायबरेली-ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

रायबरेली-ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में   परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने रामचन्द्र पुर के खेल के मैदान में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आशिष कुमार मिश्र ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
प्राथमिक बालक वर्ग से 50 मीटर,200मीटर और 400मीटर  की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय कमोली के राघवेन्द्र सिंहने प्रथम ,100 दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय सराय हरदों के अनय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर,200 मीटर में भवानीगढ़ की मोहिनी ने प्रथम स्थान,50 मीटर में माधौपुर सुल्तान की नैना ने प्रथम,400 मीटर में कन्दरावां की रूचि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।प्राथमिक बालक कबड्डी,बालिका   कबड्डी दोनो में माधवपुर सुल्तान की टीम ने जीत दर्ज की।
 जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में पिपरहाकी टीम ने जीत दर्ज की।
लम्बी कूद प्राथमिक बालिका वर्ग में माधौपुर सुल्तान की आकांक्षा मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग 200,400मीटर में उच्च प्राथमिक बाबूगंज के देवा,100 मीटर मेंकम्पोजिट सराय हरदों के साहुल वर्मा,600 मीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटरा के गोपाल, लम्बी कूद में उच्च प्राथमिक बाबूगंज के देवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग दौड़ 100,400मीटर में उच्च प्राथमिक हटवासे शिवानी,200 मीटर में खरौली से अदिती,600 मीटर में जमुना पुर कीअशिंका, लम्बी कूद में हटवा से शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गोला और चक्का फेंक में जूनियर बालिका वर्ग से उच्च प्राथमिक बाबूगंज की दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूनियर बालक वर्ग से गोला फेंक में उच्च प्राथमिक रामसाण्डा के अमन,चक्का फेंक में कम्पोजिट सराय हरदों के श्रवण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
उक्त कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनिया सत्यप्रकाश यादव और खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर प्रियंका सिंह भी उपस्थित रहीं। कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।