यूपी-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बंगलुरु में तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ऑन एंड ऑर्गेनिक समापन समारोह में किया प्रतिभाग

यूपी-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बंगलुरु में तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ऑन एंड ऑर्गेनिक समापन समारोह में किया प्रतिभाग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार मा0 श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी के साथ बंगलुरु में तीन दिवसीय ‘‘इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ऑन मिलेट्स एंड ऑर्गेनिक’’ के समापन समारोह में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं उत्तर प्रदेश में मिलेट्स के माध्यम से कृषि के क्षेत्र को और भी समृद्ध बनाकर किसानों की आय वृद्धि को बढ़ाने के सम्बन्ध में सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान मिलेट्स में लगे ऑर्गेनिक एवं प्राकृतिक रूप से बनाए गए उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी भी समारोह में उपस्थित रहे।