सीएम योगी ने किया अन्न महोत्सव का शुभारंभ, बोले- मिलेट्स के प्रति लोगों में बढ़ी जागरूकता, बन रहे बिस्किट, लड्डू और नमकीन

सीएम योगी ने किया अन्न महोत्सव का शुभारंभ, बोले- मिलेट्स के प्रति लोगों में बढ़ी जागरूकता, बन रहे बिस्किट, लड्डू और नमकीन

-:विज्ञापन:-

लखनऊ- श्री अन्न महोत्सव का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्री अन्न महोत्सव का शुभारंभ हुआ. बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स साल-2023 के अवसर पर खास कार्यक्रम हुआ. राज्यस्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी को लगाया गया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिलेट्स बीज उत्पादन बढ़ाने वाली कंपनियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम को संबोधित सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन काल से ही मिलेट्स का महत्व रहा है. श्री अन्न के उत्पादन में पानी कम लगता है.
श्री अन्न बिना फर्टिलाइजर के पैदा हो सकता है.कम क्षेत्र में ज्यादा उत्पादन बढ़ाया जा सकता है.श्री अन्न उत्पादन को शोध के साथ आगे बढ़ाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मिलेट्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. मेरा जन्म उत्तराखंड में हुआ, वहां इसका प्रभाव ज्यादा था.वहां लोग समान के बदले मोटे अनाज देकर खरीदते थे.आज भी हमारे गांवों में हाट बाजार में यह प्रथा है.मिलेट्स से बिस्किट, लड्डू और नमकीन बन रहे हैं.