STF ने कोऑपरेटिव बैंक से 146 करोड़ रुपये फ्राड आरटीजीएस करने वाले तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

STF ने कोऑपरेटिव बैंक से 146 करोड़ रुपये फ्राड आरटीजीएस करने वाले तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

एसटीएफ ने यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. मुख्यालय के लखनऊ शाखा के सर्वर को हैक करके 146 रुपए फ्राड करने वाले साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह के 3 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों का नाम क्रमश:  वकार आलम, वाहिदुर्रहमान और अरमाना है।

इनमें महिला अरमाना परर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था। एसटीएफ ने तीनों को कानपुर, लखनऊ और गोंडा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 16 अक्टूबर को कोआपरेटिव बैंक के सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी ने पुलिस में इनको लेकर FIR भी  दर्ज करवाई थी। एसटीएफ इनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।