बसपा सुप्रीमों मायावती को BJP में शामिल होने की सलाह.. पूछा, 'संघ और बीजेपी पर हमले से क्यों हुआ दर्द?'

बसपा सुप्रीमों मायावती को BJP में शामिल होने की सलाह.. पूछा, 'संघ और बीजेपी पर हमले से क्यों हुआ दर्द?'

-:विज्ञापन:-

देश के बड़े दलित नेताओं में शुमार, पूर्व आईएएस और मौजूदा कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों और यूपी की पूर्व सीएम मायावती पर तीखा हमला बोला हैं।


उन्होंने 'एक्स'अकाउंट अपर ट्वीट करते हुए लिखा और पूछा कि, 'मायावती जी को कांग्रेस और राहुल गांधी से ही तकलीफ़ है और संघ और बीजेपी से परोक्ष से प्यार के बजाय क्यों नही शामिल हो जातीं। राहुल जी अमेरिका से संघ और बीजेपी पर हमला बोला तो दर्द मायावती को क्यों हुवा ?'

क्या कहा था मायावती ने

गौरतलब हैं कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। वे यहाँ यूनिवर्सिटी में छात्रों को सम्बोधित कर रहे हैं तो कई साक्षात्कार भी दे रहे है। इस दौरान राहुल गाँधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी संविधान की रक्षा, जाति जनगणना, जातीय आरक्षण, सीमाओं की सुरक्षा और चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ बातें कह रहे हैं। आरक्षण और जातीय जनगणना के सवाल पर मायावती ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।

Mayawati's attack on Rahul Gandhi : मायावती ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, 'इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता श्री राहुल गाँधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।'

मायावती अपने इन्ही ट्वीट और जवाबों की वजह से कांग्रेस और दूसरे दलित नेताओं के निशाने पर है।